Live Trending:-प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी, मालदीव के 3 नेता हुए बर्खास्त टूरिज्म हुआ कैंसिल
मालदीव के तीन मंत्रीओ को किया बर्खास्त प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने का था आरोप
अक्सर कुछ नेता ऐसी बाते बोल जाते है जिसके बाद उनकी बाते उन्हें फसा देती है और वह फिर पछताते रहते है यही हुआ मालदीव के युवा नेताओ के साथ जिन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे थे और उनके यह करने के बाद उनको उनके कार्य से निलंबित कर दिया गया है और ये निलंबन अनिश्चित काल के लिए है।
हाल ही में मालदीव के तीन मंत्रीओ को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है और कारण यह है की उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था , मालदीव के तीन युवा नेता चारो तरफ से विवादों में तब घिर गए जब उन्होंने प्रधानमंत्री के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी करी थी और उनको उनके पद से निलंबित कर दिया गया किन्तु उनके वेतन में कोई भी कटौती नहीं की गयी है।
- Height kaise Badhaye Gharelu upay Hindi [2024]
- Cholesterol kam Karne ke Gharelu Upay || कोलेस्ट्रॉल कम करने के घरेलू उपाय [2024]
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव के युवा उपमंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और मेहमूद माजिद को प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए एक अनिश्चित काल के मंत्री पद से निलंबित कर दिया गया है .मालदीव के 3 युवा नेता ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करी थी।
जिसके चलते इन तीनो युवा नेता को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था मालदीव के ऐसे वर्ताब को देखकर पुरे विश्व में मालदीव की चर्चा चल रही है। और मालदीव के बड़े नेता अपने उप युवा नेताओ की गलती पर बेहद ही शर्मिंदा है और उनका कहना है की इस प्रकार का व्यवहार रखने वाले युवा नेताओ को कार्य पे आने की कोई भी जरुरत नहीं है।
प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी पर बोले मालदीव के विदेश मंत्री
मालदीव के राष्ट्रीय कार्यालय में नियुक्त संचार मंत्री इब्राहिम खलील ने अधाधु को बताया की तीनो उप मंत्री को प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है इब्राहिम ने कहाकी तीनो को काम पर आने का कोई भी अधिकार नहीं है।
मालदीव सरकार ने कहा है की हमारे किसी भी मंत्री को is प्रकार की टिप्पणी करने का कोई भी हक़ नहीं hai और अपने मंत्रीओ की इस टिप्पणी पर निंदा करते हुए कहा की ऐसा अपमानजनक कार्य सहनीय नहीं है और मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ने कहा की विदेशी मंत्रीओ के लिए इस प्रकार की टिप्पणियां बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है और मालदीव सरकार इस प्रकार की टिप्पणी को मान्यता बिलकुल भी प्रदान माहि करता है।
इस विवादित टिप्पणी के बाद MakeMyTrip ने मालदीव के लिए अपनी सारी बुकिंग को कैंसिल कर दिया है और कंपनी ने मालदीव के इस व्यवहार का जम कर विरोध किया है और आइडे में मालदीव tourism एसोसिएशन ने भारत मालदीव के बिच बढ़ रहे इस तनाव के प्रति चिंता जताई है।
Maldiv के टूरिज्म एसोसिएशन ने कहा की उनके मंत्रीओ के द्वारा social media platform पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्दरमोदी पर की गयी अभद्र टिप्प्णीओ का वह जमकर कर विरोध करते है और निंदा करते है। मालदीव के ऐसे वर्ताव के बाद बड़ी बड़ी भारतीय कंपनी ने मालदीव टूर की सारी बुकिंग को कैंसिल कर दिया है जिसके चलते मालदीव टूरिज्म इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा खामिया भुगतना पड़ा है और वह कह रही है की इस तरीके का बर्ताव बिलकुल भी सहनीय नहीं है ।
Pingback: Best Celebration of Makar Sankranti 2024। मकर संक्रांति भारत - TheDeoriaNews