बिजली और गैस से सम्बंधित जरुरी बाते जो आपका जानना बेहद ही आवश्यक है [2024]

बिजली और गैस से सम्बंधित जरुरी बाते
बिजली और गैस से सम्बंधित जरुरी बाते
Rate this post

बिजली और गैस से सम्बंधित कुछ जरुरी बातों का ध्यान हमेशा रखे 

बिजली और गैस से सम्बंधित
बिजली और गैस से सम्बंधित

आपने बहुत से न्यूज़ में सुना होगा कई बिजली के शार्ट सर्किट के कारण किसी घर के अंदर आग लग या फिर सिलिंडर फटने से कुछ लोगो की मौत हो गयी ऐसे में हमें सिलिंडर और बिजली से रिलेटेड कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक है और इससे आपको सुरक्षा का विश्वास भी रहता है।

जैसा की आप जानते ही की बिजली और गैस हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है और किस तरह से यह हमारे जीवन को और भी ज्यादा आसान बनाती है लेकिन जरा सी लापरवाही आप के साथ साथ आपके परिवार पड़ोसियों के लिए भी खतरा बन जाती है ,

बीते कुछ दिनों में कई प्रकार के आग लगने के मामले सामने आये है जैसे उत्तर प्रदेश के एक अपार्टमेंट में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी और इस अपार्टमेंट में सोलह से भी ज्यादा परिवार फंस गया और इन परिवारों को बचाने के लिए दमकल की दस गाड़िया मौके पर पहुंची।

इसी तरह की दूसरी घटना मुंबई के परेल इलाके की है जहा पर एक स्कूल के अंदर आग लगने से हड़कंप मच गया और आग लगने का कारण स्टोर रूम में रखे हुए सिलिंडर के फटने को बताया जा रहा है। इसी प्रकार का एक और मामला मध्य प्रदेश से आया है जहा पर राजगढ़ के अंदर एक किराने की दूकान में आग लग गयी और शार्ट सर्किट के कारण लगी आग के मामले आते ही रहते है ऐसे में इनके बारे में जुड़ी कुछ सावधानिओ के विषय में हमें अवस्य ही जान लेना चाहिए।

बिजली और गैस से सम्बंधित जरुरी बाते और कैसे रखे ख्याल
बिजली और गैस से सम्बंधित जरुरी बाते और कैसे रखे ख्याल

बिजली और गैस से सम्बंधित जरुरी बाते और कैसे रखे ख्याल

चलिए सबसे पहले शार्ट सर्किट के बारे में जान लेते है आखिर यह होता क्या है ? जब भी इलेक्ट्रिक सर्किट में एक दम से बहुत ज्यादा करंट फ्लो होने लग जाता है तो तारो में मौजूद इन्सुलिन मटेरियल आग पकड़ लेते है और इस वजह से सभी तारे आपस में चिपक जाते है और शार्ट सर्किट हो जाता है कुछ बाते जिनके कारन इलेक्ट्रिक सर्किट होता है।

जब भी एक ही सर्किट के अंदर काफी सारे एप्लायंस का इस्तेमाल होता है तो ओवरलोड की वजह से शार्ट सर्किट हो जाता है
या फिर इन्सुलिन जल जाए और जब सभी तारे एक दूसरे से चिपक जाए या जो भी इंस्ट्रूमेंट आप इस्तेमाल कर रहे है उसमे खराबी आ जाए तो इस कारण से विजली तारो में फ्लो बढ़ जाता है और शार्ट सर्किट हो जाता है।

कैसे बचाव करे

हमेशा तारो का अच्छे से मैंटेनेंस करे और यह ध्यान रखे की तारो का गुच्छा न बने
एक ही इलेक्ट्रिक सॉकेट में मल्टिप्लग का इस्तेमाल न करे , हैवी प्लग को हमेशा अलग ही लगाए।
वायरिंग अगर पुरानी हो जाए तो आप उसे एक्सचेंज जरूर करा ले और अच्छी क्वालिटी की तारो का ही इस्तेमाल करे।
हैवी इक्विपमेंट के लिए नार्मल स्विच न लगवाए।
तारो का कनेक्शन ढीला न रखे

गैस सिलिंडर के फटने के कारण और बचाव

गैस के फटने के केवल दो ही कारण हो सकते है पहला है गैस के लीक होने के कारण और दूसरा है सिलिंडर का पुराना हो जाना।
यदि गैस लीक होने लगती है तो छोटी सी चिंगारी से भी आग पकड़ लेती है और यह आग सिलिंडर तक पहुंच जाता है जब आग तथा लिक्विड पेट्रोलियम के बीच रिएक्शन होती है तो गैस सिलिंडर का प्रेशर बढ़ जाता है और सिलिंडर फट जाता है।

  • फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर लगवाए
  • फायर सेफ्टी गैजेट को हमेशा आसपास रखे
  • समय समय पर अपने सिलिंडर की जांच करते रहे
  • सभी स्प्रिकल्स अच्छे से काम करने चाहिए
  • वाटर टैंक को हमेशा पानी से भरा रखे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *