‘मैं इस ड्राइवर के साथ सेफ नहीं हूं…’ Uber कैब में बैठे शख्स ने शेयर किया शॉकिंग VIDEO
यदि आप भी घर जाने के लिए टैक्सी वगेरा बुक करते है तो हो जाए सावधान और इस लेख को पूरा अच्छे से पढ़े ये मामला मुंबई शहर का है जहा पर एक शख्स कैब में ट्रेवल कर रहा है और उस कैब में ट्रेवल करते हुए उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया जिसमे उसने कहा की ( मैं इस ड्राइवर के साथ सेफ नहीं हूं ) वह कैब में बिलकुल भी सेफ महसूस नहीं कर रहा है और उसने यह वीडियो कैब के अंदर ही बनाया जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो जब यह मामला मुंबई पुलिस पर पंहुचा तो उन्होंने तहकीकात करनी शुरू कर दी।
उस पैसंजर का नाम विक्रांत यही और उसने अपनी राइड के दौरान हो रही दिक्क्तों के बारे में बताया और उसकी पोस्ट पर उबेर और मुंबई पुलिस दोनों के ही कमेंट आये शेयर वीडियो में यह दिखाया जा रहा की कैब का ड्राइवर फ़ोन में वीडियो देखता हुआ नजर आ रहा है और वह ड्राइविंग के साथ ऐसा कर रहा है।
- Rinku Singh rescues UP after top-order failure, Dhruv prop up UP against Kerala Ranji Tropy match UP vs Keral,2024
- Birthday of famous Singer AR Rehman, Meet Superstar who faced acute Poverty [2024]
आगे विक्रांत ने पोस्ट के कैप्शन (मैं इस ड्राइवर के साथ सेफ नहीं हूं ) में यह भी लिखा है की वह इन दिनों उबेर की टैक्सी में सेफ बिलकुल भी महसूस नहीं कर रहा है और ड्राइवर बेहद ही खतरनाक तरीके से ड्राइव कर रहे है वह अपनी गोद में फ़ोन रखकर वीडियो देख रहा है और उसने यह भी कहा की मुंबई ट्रैफिक पुलिस आप इस चीज को रोकने के लिए अवस्य ही कुछ न कुछ करे .
‘मैं इस ड्राइवर के साथ सेफ नहीं हूं…
ड्राइवर की ऐसे लापरवाही को देख लोग बेहद ही ज्यादा गुस्सा है और मुंबई पुलिस ने भी इस मामले विक्रांत को और भी ज्यादा डिटेल देने को कहा और लोकेशन भी मांगी ताकि वह आगे की जांच की कर सके और उबेर ने भी कहा की ड्राइवर के इस व्यवहार से भी चिंतित है और इस तरह का घटना स्वीकार्य नहीं है।
इस वीडियो को अब तक १.५ लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके है वीडियो को एक हज़ार से भी ज्यादा लोगो ने like किया है बहुत से लोग इस चीज के ऊपर कमेंट करके अपनी राय भी दे रहे है, एक यूजर ने कहा ये खतरों से भरी मूर्खता पूर्ण ड्राइविंग है और गाड़ी चलाते समय वीडियो देखना बेहद मूर्खता की बात है।
इस तरीके की घटना आये दिन होती ही रहती है और आप लोगो को इस चीज के लिए सतर्क रहना चाहिए कही पर भी आपको कुछ भी गलत दिखे आप तुरंत फैसले ले और उसकी एक वीडियो बना के जरूर रखे इससे आपको एक प्रूफ मिल जाएगा और आप औरो को भी दिखा पाएंगे की गलत किया है और इसके लिए फिर लोग सही की डिमांड करेंगे और आपको न्याय मिल जाएगा l