World Teachers Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस? जानें इतिहास और महत्व

World Teachers Day
World Teachers Day
Rate this post

World Teachers Day

नमस्कार देवियों और सज्जनों आप सभी का इस चैनल पर आने के लिए तहे दिल से स्वागत है दोस्तो क्या आप भी विश्व शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है इसकी शुरुवात कैसे हूई थी इन सभी के सवालों का जबाब पाना चाहते है? यदि हां तो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। वर्षों से दुनिया भर में मनाया जाने वाला विश्व शिक्षक दिवस पहली बार साल 1994 में मनाया गया था।

दोस्तो आप सभी जानते है की हमारे जीवन में शिक्षक का बहुत बड़ा महत्व होता है, बच्चो के जीवन में मां बाप के बाद गुरू का स्थान सबसे ऊंचा बताया गया है क्योंकि शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो बच्चो के भविष्य को तराश कर उनका भविष्य तैयार करते है।

हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही गुरु शिष्य की परंपरा चलती आ रही है। गुरु ही अंधकार को मिटाकर प्रकाश के उजाले से हमारी अंतरात्मा और मन को प्रकाशित कर सकता है। गुरु’ में ‘गु’ शब्द का अर्थ है अंधकार (अज्ञान) और ‘रु’ का अर्थ है उसे मिटाने वाला और इस प्रकार गुरु का अर्थ हुआ अंधकार रूपी अज्ञान को मिटाने वाला। तो चलिए विश्व शिक्षक दिवस 2023 के मौके पर जाने इससे जुड़ी खास बातें…….


5 अक्टूबर को क्यों मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस?

पूरे विश्व भर में 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है इसे अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रुप में भी जाना जाता है इस दिन समाज पर शिक्षको के गहरे प्रभाव का जश्न मनाने का दिन है यह दिवस दुनिया भर में शिक्षकों की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से मनाया जाता है ।

जानकारों का मानना है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ 1966 में सबसे पहले फ्रांस से शुरू किया गया था। विश्व शिक्षक दिवस न केवल शिक्षको के लिए बल्कि छात्रों के लिए भी एक विशेष दिन है इस दिन दुनिया भर के शिक्षको को उनके छात्रों के लिए विशेष योगदान समर्पण भाव कर्तव्यनिष्ठा को याद करने और उन्हें सम्मान करने के लिए मनाया जाता है ||


विश्व शिक्षक दिवस 2023 थीम

विश्व शिक्षक दिवस’ के शुभ अवसर पर यूनेस्को की ओर से एक थीम रखी जाती है। जिस पर विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर सभी देश विचार-विमर्श करते हैं इस साल World Teachers’ Day 2023 की थीम, “हमें जो शिक्षा चाहिए उसके लिए शिक्षकों की आवश्यकता है: शिक्षकों की कमी को दूर करने की वैश्विक अनिवार्यता” पर आधारित होगी.


विश्व शिक्षक दिवस का इतिहास

विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को पुरी दुनिया में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस का प्रारंभ 1994 में यूनेस्को (यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक, और कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बनाना और उन्हें सम्मानित करना है। इस दिन के माध्यम से हम यह संदेश पहुंचाते हैं कि शिक्षक न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि वे समाज के नेतृत्व में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाने की शुरुवात कैसे हुईं 

शिक्षको के प्रति सहयोग को बड़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्कताओ को पूरा करने के लिए शिक्षको के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से विश्व शिक्षक दिवस की शुरुवात की गई थीं हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं लेकीन वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था

इन्हीं के याद में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाते है विश्व भर में शिक्षको को सम्मान और उन्हे मान्यता के लिए दुनिया भर में आयोजन किए जाते हैं इसके साथ ही यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा समाज द्वारा स्टूडेंट्स के विकास में शिक्षको के योगदान को बेहतर तरीके से समझने के लिए अभियान चलाया जाता है संयुक्त राष्ट्र में विश्व शिक्षक दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए साल 1994 में 100 देशों के समर्थन से यूनेस्को की सिफारिश को पारित कर दिया गया इसके बाद हर साल 5 अक्टूबर 1994 से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा ||

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *