Shardiya Navratri Ashtami 2023: अष्टमी-नवमी कब?

Rate this post

Shardiya Navratri Ashtami

Shardiya Navratri Ashtami 2023: हिंदू पंचाग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का आरम्भ होता है इसे हम सब शारदीय नवरात्र के नाम से भी जानते हैं नवरात्रि के इन दिनो में माता दुर्गा के 9 अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है । इस साल 2023 में शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और 24 अक्टूबर को मां दुर्गा की विदाई दी जाएगी और दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.

नवरात्रि के ये 9 दिन बेहद ही खास होते हैं ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा धरती पर आती हैं और इस दौरान जो भी भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्ति भाव से उनकी अराधना करते हैं. तो मां दुर्गा अपने भक्तों की समस्त परेशानियां हर लेती हैं. वैसे तो नवरात्रि के नौ दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन अष्टमी और नवमी का खास महत्व है.आइए जानते हैं शारदीय नवारत्रि की महा अष्टमी और महानवमी की डेट, मुहूर्त और व्रत पारण …….


Shardiya Navratri 2023 ghatsthapana Time

उदया तिथि के अनुसार इस बार Shardiya Navratri Ashtami 15 अक्टूबर से शूरू होगी शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन यानि प्रतिपदा तिथि में कलश स्थापना या घट स्थापना की जाती है कलश स्थापना करने का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर2023 को 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है इस मुहूर्त में आप कलश स्थापना कर सकते हैं सही मुहूर्त में कलश स्थापना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि के दिन कलश स्थापना करना बेहद शुभ माना जाता ।

इस दिन प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें और पूजा स्थल पर कलश या घट स्थापना करे कलश स्थापना से पहले मिट्टी से भरे बर्तन में धान बो ले अब इस मिट्टी के उपर जल से भरा कलश रख दे कलश में रोली से स्वास्तिक बना ले फिर कलश के ऊपरी भाग में कलावा बांध ले ।

अब कलश के ऊपर अशोक या आम के पत्ते रखे कलश में हल्दी की गांठ सिक्का, सुपारी व दुर्वा दाल दे इसके बाद पानी से भरे नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर स्थापित कर दे । इस तरह घट स्थापना पूर्ण होने के बाद सर्वप्रथम गणेश जी और फ़िर समस्त देवी देवतावो का आवाहन करे और विधी विधान से मां शैलपुत्री की पूजा करें।


शारदीय नवरात्रि 2023 अष्टमी कब ?

Shardiya Navratri Ashtami का आगाज होते ही देश के सभी हिस्सों में लोग माता की भक्ति में लीन हो जाते हैं इस साल 2023 में महाअष्टमी 22 अक्टूबर दिन रविवार को है। नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी व्रत रखा जाएगा। .

इसे दुर्गाष्टमी भी कहते हैं नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है अश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि 21 अक्टूबर 2023 को रात 09.53 मिनट से 22 अक्टूबर 2023 को रात 07.58 मिनट तक रहेगी। मां गौरी पवित्रता और शांति की प्रतीक है महा अष्टमी पर मां दुर्गा की नौ शक्तियों का आव्हान किया जाता है अष्टमी की पूजा के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है इस दिन लोग कन्यावो का भी पूजा करते हैं।


शारदीय नवरात्रि 2023 नवमी कब ? 

शारदीय नवरात्रि की महानवमी 23 अक्टूबर 2023 को है. नवरात्रि के आठवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. अश्विन शुक्ल नवमी तिथि 22 अक्टूबर 2023 को रात 07.58 से 23 अक्टूबर 2023 को शाम 05.44 तक रहेगी. नवमी तिथि शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन होता है. इस दिन हवन-यज्ञ कर नवरात्रि के 9 दिन की पूजा, व्रत संपन्न किए जाते हैं. नवमी यानि महा नवरात्र का नौवा दिन है जिस दिन देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था।


शारदीय नवरात्रि 2023 व्रत पारण (Shardiya Navratri 2023 Vrat parana time)

शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण 24 अक्टूबर 2023 को सुबह 06.27 मिनट के बाद किया जाएगा. निर्णय सिन्धु के अनुसार नवरात्रि का व्रत प्रतिपदा से नवमी तक करना ही सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए व्रत को पूर्ण नवमी तक करना चाहिए, दशमी को व्रत खोलना चाहिए. नवरात्रि का व्रत पारण कन्या पूजन के बाद ही किया जाता है. जिस दिन व्रत खोलना है उस दिन 9 कन्याओं का पूजन करें, उन्हें हलवा, पूड़ी, खीर, चने का भोजन कराएं और दक्षिणा देने के बाद ही व्रत खोलें |


FAQ:- People also ask

  1. 2023 में नवरात्रि कब शुरू और खत्म होगी?
    15 अक्टूबर को शुरू होगी और 24 अक्टूबर को समाप्त होगी
  2. 2023 में रंग नवरात्रि की तारीख क्या है?
    15 अक्टूबर को शुरू होंगे और 24 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होंगे
  3. नवरात्रि 2023 में क्या करें?
    जल्दी उठते हैं, स्नान करते हैं, घी का दीया जलाते हैं, फूल और मिठाइयाँ चढ़ाते हैं, मंत्रों का जाप करते हैं
  4. नवरात्रि 2023 में सबसे पहले कौन सी माता है?
    शैलपुत्री
sarva pitru amavasya 2023
sarva pitru amavasya 2023

Conclusion:-

The website surely does not guarantee the 100% accuracy of the figures. The above information is sourced from Google and various websites/ news media reports.

Copyright Disclaimer: Under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, teaching, scholarship, comment, news reporting, education, and research.

If you like this Shardiya Navratri Ashtami 2023: अष्टमी-नवमी कब? post then comment down and share your opinion with us. You can also make #thedeorianews on Instagram, Youtube, Twitter, Pinterest, Linkedin, and more and my team mentions you in Story. My last word is thanks for visiting my sites (Bye Bye).

Scroll to Top