श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024
भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के रूप में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस बार 26 अगस्त, दिन सोमवार को जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाएगा . इसके लिए घर-घर में इस उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सनातन धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव देश नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले सनातनी बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं.
जन्माष्टमी हिंदू के प्रमुख त्योहारों में से एक है मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. हर घर में तरह तरह के स्वादिष्ट उनके पसंदीदा पकवान बनाए जाते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप, लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-अर्चना करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है और जीवन में प्रेम सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।
इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष में भक्तजन घर में तरह तरह की मिठाइयां भी बनाते हैं आर मिठाइयों को भोग भगवान श्रीकृष्ण को लगाते हैं. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाने से साधक को भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है, और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. आइए जानते हैं लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग लगाना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है.
जन्माष्टमी पर लगाएं श्रीकृष्ण के प्रिय भोग (Janmashtami 2024 Ladoo gopal ji bhog)
- माखन मिश्री का भोग
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है इस दिन द्वारकाधीश को उनकी प्रिय मिठाई माखन मिश्री का भोग लगाना शुभ होता है इसके बिना लड्डू गोपाल का भोग पूरा नही होता पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान कृष्ण को वैसे तो सभी तरह की मिठाइयां प्रिय हैं। लेकिन मक्खन से अत्यधिक बचपन से ही खास लगाव था।
2. पंचामृत
पंचामृत के भोग के बिना जन्माष्टमी की पूजा अधूरी मानी जाती है नौकरी में तरक्की के लिए कान्हा को पंचामृत का का प्रसाद जरूर अर्पित करें इससे छात्रों को करियर में सफलता भी मिलती है और साथ में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल जरूर करे
3. खीरा
कहते है खीरा के बिना जन्माष्टमी पर कृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है इस दिन जो खीरा भगवान कृष्ण को अर्पित करते हैं रात में उसकी डंठल काटकर कान्हा जन्म कराए और फिर अगले दिन खीरा सन्तान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिला को खिला दें मान्यता है कि इससे सन्तान प्राप्ति में आ रही बाधाए दूर हो सकती है सुनी गोद जल्द भर जाती है
4. धनियां पंजीरी
धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण को माखन के साथ धनिए की पंजीरी अति प्रिय भोग है। ऐसे में पूजा के दौरान श्री कृष्ण को पंजीरी का भोग भी लगाया जाता है। जिसे प्रसाद के रुप में परोसा जाता है अक्सर व्रत के दौरान इसे खाया जाता है इसलिए जन्माष्ट्मी के दिन सभी जगह पर भगवान श्री कृष्ण को धनिए की पंजीरी का भोग लगाया जाता है
भोग लगाते समय पढ़े ये मंत्र
जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को भोग अर्पित करते समय इस मंत्र का जप करना चाहिए.
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।
यानी हे प्रभु जो भी मेरे पास है, वह आपका ही दिया हुआ है. जो आपको ही अर्पित कर रहे हैं. कृपा करके मेरे इस भोग को आप स्वीकार करें।