Gale me Tonsil ka Gharelu Upay
जैसा की आप जानते ही है टॉन्सिल एक बेहद हे गंभीर परेशानी है और ये हमारे गले में मौजूद होती है जिस कारण हमारे गले में सूजन आ जाती है जिससे हमारा खाना पीना बहुत मुश्किल हो जाता है , टॉन्सिल के वजह से हमारे गले में बेहद ही दर्द होता है जिसके कारण आप हर वक्त तकलीफ में रहते है।
टॉन्सिल होने के कारण आपके गले में सूजन व जलन होने लगती है और इसका इलाज भी बेहद लम्बा है क्यूंकि ज्यादा तर लोग टॉन्सिल का इलाज एलोपैथिक दवाइयों द्वारा करते है लेकिन जैसा की आप जानते है अलोपेथिक दवाइयों का ज्यादा सेवन करना हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है लम्बे समय तक ये दवाइया इस्तेमाल करने से हमारे अंदर की इम्युनिटी खत्म होने लगते है।
किन्तु आज में आपके लिए Gale me Tonsil ka Gharelu Upay ले के आया हु जिससे आप कुछ ही चीजों के इस्तेमाल और सेवन से अपने टॉन्सिल को खत्म कर सकते है। और ये उपचार बेहद ही आसान है और इनसे आपको कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेंगे।
आयुर्वेदिक तरीके हमेशा से ही कारगर है और आयुर्वेद हमें यह बताता है की ये टॉन्सिल जो होता है इसका मुख्या कारण है कफ है और ज्यादा समय तक ये कफ हमारे गले में रहने से ये हमारे गले में अपना एक परमानेंट स्थान बना लेती है और अंत में इसका इलाज केवल और केवल सर्जरी होती है।
आखिर ये टॉन्सिल है क्या
टॉन्सिल हमारे शरीर का एक भाग है जो की गले के निचले तरफ पाया जाता है, ये हमारी जीवन शैली में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ये हमारे शरीर को बाहर के हानिकारण इन्फेक्शन से शरीर की रक्षा करने में मदद करता है। टॉन्सिल बाहरी संक्रमण से लड़ने में हमारे शरीर की सहायता करता है।
यदि हमारे टॉन्सिल में किसी भी प्रकार का संक्रमण होता है तो इसका आकार बदल जाता है और इसमें सूजन आने लगती है जिसको की हम टांसिलाइटिस बोलते है। सामान्यत हमारे टॉन्सिल का आकर २.५ cm चौड़ा और १.२ cm मोटा होता है किन्तु किसी भी संक्रमण के बाद इसका आकर बढ़ जाता है और ज्यादातर ये टॉन्सिल छोटे बच्चो में अधिक होता है।
टॉन्सिल होने के कई कारण हो सकते है उनमे से निम्लिखित कारण ये है:-
- इन्फ्लुएंजा के कारण।
- कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण।
- कोई भी वायरल इन्फेक्शन और कॉमन कोल्ड।
- बहुत ज्यादा ठंडा पानी और खाना काने के कारण जैसे की कोल्ड्रिंक और आइसक्रीम।
- यदि शरीर में रोग प्रतिरोधक छमता कम हो जाए।
- टांसिलाइटिस में होने बाला मुख्य रोग है streptococcus pyogenes
टॉन्सिल के लक्षण
- यदि आपके गेम में जलन होने लगे और आपको कुछ भी निगलते समय दर्द का एहसास हो |
- आपके गले में हमेशा खराश महसूस होती रहे और आपके मुँह से बदबू भी आये |
- हमेशा चिड़चिड़ापन रहे और थकान और कमजोरी महसूस करते हो |
- यदि छोटा बच्चा हो तो उसको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है |
- जबड़े के निचे दर्द और सूजन |
- हमारे कान के निचले भाग में दर्द हो |
टॉन्सिल का इलाज कैसे करे
निम्बू से:-
निम्बू के कई फायदे होते है और ये टॉन्सिल के इलाज में भी बेहद कारगर है सबसे पहले एक निम्बू ले अब निम्बू को काट कर उसके रस को एक कटोरे में डाल के थोड़ा सा शहद मिला के सेवन करने से आपके गले को बेहद आराम पहुंचाएगा।
ऐसा आप दिन में तीन बार सेवन कर, यदि आप गरम पानी में निम्बू कर रस और ताजा अदरक पीस कर यदि आप हर घंटे इसका गरारा करते रहेंगे तो इससे आपके गले को आराम मिलेगा। थोड़ा सा निम्बू का रस उसमे चुटकी भर काला नमक और काली मिर्च मिला के गरारे करने से भी आपके शरीर को आराम मिलेगा।
अदरक
सबसे पहले अदरक ले और उससे अच्छे से पीस ले उसके बाद उसमे शहद मिला ले और उसका सेवन करे इससे आपके गले को बेहद आराम मिलता है।
फिटकरी
यदि आप थोड़े से फिटकरी को पानी में मिला के गरारे करते है तो ये भी टॉन्सिल का एक कारगर उपाए है। दूध और हल्दी का सेवन दूध और हल्दी भी बेहद कारगर इलाज है यदि आप दूध में हल्दी मिला के रोजाना रात को पिए तो इससे आपके शरीर में रोगाणु से लड़ने की छमता बढ़ती हो और टॉन्सिल के साथ साथ कई अन्य बीमारी से भी छुटकारा मिल जाता है।
मेथी
मेथी भी टॉन्सिल के उपचार में बेहद ही सहायक है उसके लिए छः से सात ग्राम मेथी के बीजो को एक लीटर पानी में गरम करे और इसके दिन में तीन बार गरारे करे ये काफी असरदार और लाभदार तरीका है।
तुलसी और शहद
एक गिलाश लीजिये और उसमे तुलसी के पांच से सात पत्ते डाल कर उबाल ले और शहद के साथ इसका सेवन करे इससे आपके गले में आराम मिलेगा।
प्याज़ का नुस्खा
प्याज़ अपने आप में ही काफी सारी लाभदायक चीजों का भंडार है और प्याज़ का रश यदि आप गुनगुने पानी में मिलकर गरारा करे तो टॉन्सिल के इलाज के लिए अच्छा है।
योग द्वारा
क्या आप जानते है योग के द्वारा भी टॉन्सिल का इलाज किया जा सकता है कुछ योग के मुद्रा निचे लिखे है जिससे आप टॉन्सिल का इलाज कर सकते है:-
- पवनमुक्तासन
- उष्ट्रासन
- भुजंगासन
- सेतुबंधासन
- कुंजल क्रिया
- कपालभाति , अनुलोम बिलोम
- प्राणायाम
People also ask:
- 4 घंटे में टॉन्सिल का इलाज कैसे करें?
टॉन्सिलेक्टमी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा - टॉन्सिल के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
एंटीबायोटिक उपचार पेनिसिलिन है - गले में टॉन्सिल होने का क्या कारण है?
वायरल इन्फेक्शन (कॉमन कोल्ड) के कारण। - टॉन्सिल कितने दिनों में ठीक हो जाता है?
दो हफ्ते में वह पूरी तरह ठीक हो जाता है। - टॉन्सिल में क्या परहेज करना चाहिए?
समोसे, फ्राइड चिकन, पकौड़े आदि खाने से परहेज करना चाहिए |
Conclusion:-
The website surely does not guarantee the 100% accuracy of the figures. The above information is sourced from Google and various websites/ news media reports.
Copyright Disclaimer: Under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, teaching, scholarship, comment, news reporting, education, and research.
If you like this Gale me Tonsil ka Gharelu Upay || टॉन्सिल्स का घरेलू उपचार || टॉन्सिल का इलाज post then comment down and share your opinion with us. You can also make #thedeorianews on Instagram, Youtube, Twitter, Pinterest, Linkedin, and more and my team mentions you in Story. My last word is thanks for visiting my sites (Bye Bye).
Pingback: Robert Downey Jr turns Taylor Swift’s song Blank Space’ into best beat poetry 2024 - TheDeoriaNews
Pingback: BTS स्टार से मिलने के लिए घर से भागी 3 लड़किया, साउथ कोरिया जाना था 2024 - TheDeoriaNews