Balo ko Sidha Kaise Kare Gharelu Upay
जैसा की आप जानते हो आजकल सीधे बालो का कितना ट्रेंड है हर कोई चाहता है की उसके बाल सीधे , मुलायम और चमकदार हो, सीधे बाल तो हर किसी के चेहरे पर रौनक लगा देते है और साथ ही साथ हर के ड्रेस पे अच्छे से मैच भी करते है |
चाहे आप कपड़ें पहने या फिर वेस्टर्न , आपके मुलायम और रेशमी बाल आपके पर्सनालिटी को चार चाँद लगा देंगे | आज के इस ख़ास पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Balo ko Sidha Kaise Kare Gharelu Upay आपको कुछ ऐसे घरेलु नुश्खे जिसकी सहायता से आप भी अपने बालो सीधा , मुलायम और रेशमी बना सकते हो |
कोकोनट मिल्क
सबसे पहले तरीका Balo ko Sidha Kaise Kare Gharelu Upay के लिए है कोकोनट मिल्क बेहद ही शानदार तरीका है आपके बालो को सीधा करने का क्यूंकि कोकोनट मिल्क के अंदर काफी सारे पोषक तत्व होते है जो की आपके बालो को पोषण पहुँचाने में बेहद मदद करेगा|
एक कटोरे में थोड़ा सा कोकोनट मिल्क लें और उसमे दो तीन चम्मच नीम्बू का रस मिला के फ्रिज में रख दे थोड़े समय बाद चेक करोगे तो दूध के ऊपर वाइट कलर की क्रीम जमी होगी उसको अपने हाथो मे अच्छे से लगाकर अपने बालो में मसाज कीजिये और एक गीले टॉवल से अपने बालो को कवर करके रखे , १ घंटे बाद अपने बालो को हलके गरम पानी से thode से शैम्पू के इस्तेमाल के साथ अच्छे से धोले फिर आप देखेंगे आपके बाल बिलकुल सीधे रेशमी और मुलायम हो चुके है |
मुल्तानी मिटटी
मुलतानी मिटटी भी बहुत कमाल की चीज है जो आपके बालो को बेहद ही ख़ूबसूरत बना सकते है और इसका उपयोग बालो को और भी ज्यादा हैल्थी और नौरिश्मेंट प्रोवाइड कराता है |
थोड़ा सा मुल्तानी मिटटी का पाउडर लेके उसमे अंडे की वाइट बाले भाग को मिला ले और थोड़ा सा मलाई मिला के और थोड़ा सा आटा मिला के एक पेस्ट बना लीजिये और बालो में अच्छे से लगा के एक दाने वाली कंघी का इस्तेमाल करके अच्छे दे बालो को सेट कर ले और एक घंटे के लिए छोड़ दीजिये थोड़ा सा मिल्क स्प्रे करके ठन्डे पानी से धो लीजिये|
हॉट आयल ट्रीटमेंट
हॉट आयल से मसाज करने से भी आपके बालो में निखार आता है और आपके बाल जल्दी सीधे भी हो जाते है | और आप यदि रोजाना गर्म तेल की मालिश करने से आपके बाल बहुत मुलायम और मजबूत भी बनेंगे | एक कटोरी में तेल ले और थोड़ा सा उसमे प्याज डाल के गरम कर दीजिये |
अब थोड़ा थोड़ा हाथ में गरम तेल लेके अच्छे से मसाज कीजिये, आप तेल को स्क्रैप तक लगाइये और मसाज कीजिये १० से १५ मीन तक उसे अच्छे से मालिश करने के बाद छोड़ दे आपके बाल एक दम सीधे और मुलायम हो जाएंगे | बालो को स्टीम देने से भी बाल अच्छे से सीधे हो जाते है और बालो को पोषक तत्व मिलते है |
एलोवेरा
एलोवेरा जेल भी बालो के लिए काफी अच्छा Hota है इसके इस्तेमाल से बालों में निखार और चमक आता है साथ ही साथ बाल एक दम मुलायम हो जाते है और सीधे रहते है |
एक कटोरे में थोड़ा सा एलोवेरा जेल ले और नारियल का टेल मिला एक पेस्ट बना ले और उस पेस्ट को बालो में अच्छे से मिलाइये और थोड़े टाइम तक छोड़ कर रख दीजिये इससे आपके बाल बहुत अच्छे हो जाएंगे |
People also
- बालों को हमेशा के लिए सीधा कैसे करें?
कर्ली बालों को सीधा करने के लिए आप हॉट ऑयल ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं - प्राकृतिक रूप से सीधे बाल कैसे पाएं?
ऑलिव ऑयल और अंडा - क्या हम घर पर बाल सीधे कर सकते हैं?
1 कप दूध या नारियल के दूध में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं - झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे करें?
एलोवेरा जेल को सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं - मैं अपने बालों को बिना नुकसान पहुंचाए रोज कैसे सीधा कर सकती हूं?
हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे या क्रीम का प्रयोग करें
Conclusion
The website surely does not guarantee the 100% accuracy of the figures. The above information is sourced from Google and various websites/ news media reports.
- देवरिया नरसंहार केस में CM योगी की बड़ी कार्रवाई
- Mai Atal Hoon Movie Download:-(2023) – 480p, 720p, 1080p, 4K
Copyright Disclaimer: Under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, teaching, scholarship, comment, news reporting, education, and research.
If you like this Balo ko Sidha Kaise Kare Gharelu Upay [2024] post then comment down and share your opinion with us. You can also make #thedeorianews on Instagram, Youtube, Twitter, Pinterest, Linkedin, and more and my team mentions you in Story. My last word is thanks for visiting my sites (Bye Bye).
Pingback: Cholesterol kam Karne ke Gharelu Upay || कोलेस्ट्रॉल कम करने के घरेलू उपाय [2024] - TheDeoriaNews
Pingback: Sir dard ka Gharelu upay || सिर दर्द का घरेलू उपाय [2024] - TheDeoriaNews
Pingback: Christmas Tyohar Kab Hai || क्रिसमस 2023: क्रिसमस कब है? - TheDeoriaNews
Pingback: Balo ko Jhadne se Kaise Roke || बालों का झड़ना रोकने के टिप्स [2024] - TheDeoriaNews
Pingback: Rinku Singh rescues UP after top-order failure, Dhruv prop up UP against Kerala Ranji Tropy match UP vs Keral,2024 - TheDeoriaNews