पहले बेटा कहा, फिर 45 हजार का चूना लगाने लगा… महिला ने बताया कैसे UPI Scam से बची
आजकल ऑनलाइन ठगी बहुत जोरो शोरो से चल रही है और इस चीज का शिकार आये दिन लोग होते ही रहते है
यह घटना है मुंबई शहर की जहा पर एक महिला ने बताया की कैसे उसकी सूझबूझ ने उसको एक बड़े scam से बचा लिया ( कैसे UPI Scam से बची ), उसने कहा की scam के दौरान वह बहुत चौकन्ना थी और उस महिला ने ये भी बताया की कैसे एक शख्स ने उसे फ़ोन करने बोला की उसको पैसे की जरुरत है।
मुंबई की रहने वाली एक महिला जो की कैसे एक scam से बचती है और चालाकी से एक शख्स की चाल में आने से बच गयी, उसने कहा की उसके पास एक call आयी की जिसमे एक शख्स ने सबसे पहले कहा की lic के 25 हज़ार रूपए आपको ट्रांसफर करने है
और आपके पिता को डिजिटल पेमेंट का तरीका इस्तेमाल करना नहीं आता है और जिस व्यक्ति ने महिला को फ़ोन किया था उसने महिला को बेटा कह कर बुलाया था। और वह शख्स पैसे ट्रांसफर करने की बहुत ज्यादा जलबाज़ी दिखा रहा था उस व्यक्ति ने कहा की उसके पिता के पास ये प्लेटफार्म नहीं है तो आप आपने गूगल पेय के डिटेल्स दे दीजिये
- UK Jeopardy! divides viewers with ‘dull’ format
- Bizarre scenes as two Bihar teams turn up for Mumbai Ranji Trophy match 2024,
इसके बाद महिला ने बताया की उसके पास एक अनजान नंबर से मैसेज आये और उस महिला का नाम तमन्ना है और उन्होंने एक सोशल मीडियल प्लेटफार्म x पर इसकी जानकारी दी जिसमे उन्होंने लिखा की मुझे एक शख्स का मैसेज आया है और उसने कहा की में मुझे यह नंबर आपके पिता से मिला है क्यूंकि मेरे पिता जी को gpay इस्तेमाल करना नहीं आता है और आप गूगल पेय पर हो ( कैसे UPI Scam से बची )
पहले बेटा कहा, फिर 45 हजार का चूना लगाने लगा ( कैसे UPI Scam से बची )
उसके बाद तमन्ना ने अपनी बात को जारी रखते हुए अपने पोस्ट में लिखा की हाल ही मेरे पिता और में निवेश करने और इस मामले में आगे क्या करना है इस बात पर चर्चा कर रहे थे और वह बस घर से ही बाहर निकले थे और फिर तभी मेरे पास फ़ोन आता है और बोलता है की आपका नंबर आपके पिता जी के द्वारा मिला है और आपके पिता को lic का पैसे देना है उसे 25 हजार देने की बात की थी और पहला मसाज 20 हज़ार के tranfer के लिए आया और फिर उसने कहा बेटा apko पैसे मिले।
आगे उसने अपनी पोस्ट में बताया की है मैंने बोला की मेरे पास मैसेज आया है फिर उसने कहा की अब वह ५ हज़ार ट्रांसफर करेगा और वह शख्स अभी भी फ़ोन पर ही बात कर रहा था अब इसके बाद मेरे पास एक दूसरा mesage आया जिसके अंदर ५० हज़ार ट्रांसफर करने का मैसेज था
अब उस फ़ोन वाले शख्स ने कहा बेटा मेने गलती से ५ हज़ार की जगह ५० हज़ार कर दिए है तुम मुझे 45 हज़ार वापस ट्रांसफर कर दो तो मैंने बोला की मेरे पास बस मैसेज आया है कोई भी पैसा नहीं तो वह स्क्रीशॉट मांगने लगा तो मैंने बोला कोई बात नहीं आप पापा को आने दो मैं उन्ही के नंबर से कॉल कर दूंगी आपको इतना सुनते ही वह नौ दो ग्यारह हो गया।
अक्सर चोर इस तरह के फेक एजेंट बनकर आपको कॉल करते है और आपको यह दावा करते है की आपके अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे जो की आपके पेरेंट्स ने जमा किये है कभी कभी तो यह बोल के भी वह कॉल करते है की आपके पेरेंट्स ने कहा है की आपके अकाउंट में पैसे डालने है
क्यूंकि वह गूगल पेय और कोई भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल नहीं करते है ऐसे में चल रही इस ऑनलाइन ठगी से आपको सतर्क और साबधान रहना चाहिए और बहुत से मामले ऐसे भी आते है जहा पर लोगो के अकाउंट से लाखो रुपया ये चोर गायब कर लेते है , ऑनलाइन होने के साथ साथ आपको ठगने के लिए लाखो के तादाद में फैले ये चोर अलग अलग पैतरे आजमा के आपको लुटते है ।