Bengaluru start-up CEO murders 4-year-old son in Goa arrested while fleeing to Karnataka with body in bag
यह न्यूज़ आ रही है गोवा से जहा पर एक सीईओ ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है , बेंगलुरु की एक 39 वर्षीय महिला जो की एक स्टार्टअप की संस्थापक है उन्होंने अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या कर दी है और पकड़े जाने से पहले वह उसके शव को कर्नाटक लेके चली गयी थी। आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट स्टार्टअप mindful ai लैब की सीईओ को उसके बेटे के शव के साथ चित्रदुर्ग में सोमवार को किया गया और उसने उसने अपने बेटे की हत्या उतरी गोवा में केंडोलिम के एक अपार्टमेंट में करी थी और अभी तक इसके पीछे का मकसद ज्ञात नहीं हुआ है लेकिन पुलिस को हत्या के पीछे का संभावित कारण पति से अलग हुए रिश्ते से है।
- Bizarre scenes as two Bihar teams turn up for Mumbai Ranji Trophy match 2024,
- Rinku Singh rescues UP after top-order failure, Dhruv prop up UP against Kerala Ranji Tropy match UP vs Keral,2024
महिला का नाम सुश्री सेठ है और उन्होंने अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा में केंडोलिम में शोल बनयान ग्रांडे में जांच करि और सोमवार को वह अकेले कमरे से बाहर निकली और होटल के कर्मचारियों से कहा की उनके लिए एक टैक्सी बुक कर दे लेकिन स्टाफ ने उनको फ्लाइट लेने की सलाह दी इसके बाबजूद उन्होंने टैक्सी पर ही जोर दिया।

Bengaluru start-up CEO murders 4-year-old son in Goa
स्टाफ ने पाया की उनका बेटा उनके साथ नहीं है , उनंके जाने के बाद हाउसकीपिंग स्टाफ ने उसके कब्जे वाले अपार्टमेंट में जांच की तो पाया की अप्पार्टमेन्ट के अंदर खून के धब्बे है और उन्होंने फिर इस बात का सुचना गोवा पुलिस को दी, यह वही स्टाफ था जिसने सुश्री सेठ के लिए टैक्सी मंगाई थी और ड्राइवर से बात करी थी। जब उनसे उनके बेटे के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया की वह उसके दोस्त के साथ है और एक पता दिया था जो की फर्जी निकला।
इसके बाद ड्राइवर को कॉल मिलाया गया और कोंकणी भाषा में बात करते हुए सुनिश्चित किया की सुश्री सेठ उनकी बातो को समझ न सके गोवा पुलिस ने ड्राइवर से कहा की तुम कैब को बैंगलोर से २०० km दूर चित्रदुर्ग के निकटतम पुलिस स्टेशन की तरफ कैब को लेके आओ कैब ड्राइवर ने पुलिस के बताये अनुसार ही काम किया और चित्रदुर्ग पुलिस ने सुश्री सेठ को गिरफ्तार कर लिया जब बैग की तलाशी की गयी तो पाया की उनके बेटे का शव उसी बैग में है जिसके साथ वह यात्रा कर रही थी , सुश्री सेठ के पति वेंकट रमन जो की ai डेवलपर के तौर पर काम करते है पुलिस द्वारा बुलाये जाने के बाद चित्रदुर्ग चले गए। सुश्री सेठ से कुछ पूछताछ हुई और उसके बाद उन्हें गोवा वापस ले जाया गया
यदि हम mindful ai के लिंक्डइन के पेज के अनुसार बात करे तो सुश्री सेठ ai एथिक्स में शीर्ष १०० महिलाओ में शामिल थी और उनका खुद का लिंक्डइन अकाउंट था जिसमे उन्होंने बताया है की वह हावर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन clan सेण्टर में एक फेलो थी और एक डाटा साइंटिस्ट भी थी और उनके पास मशीन लर्निंग समाधानों को स्केल करने का 12 वर्षो से अधिक का अनुभव था।