प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया और कॉकपिट में जो छोड़ा सुनकर रह जाओगे हैरान

Rate this post

प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया और कॉकपिट में जो छोड़ा सुनकर रह जाओगे हैरान

प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया:- दुनिया में अजीबो गरीब खबरे तो आती ही रहती है उनमे से कई खबर तो बेहद ही अजीब और हैरान करने वाली होती है यह घटना शाम ६ बजे की है जब विमान के मालिक जिनका नाम जेफ़ कोहन है उनके पास वायु सेना खोज और बचाव दल की तरफ से एक कॉल आया ये कॉल वायु सेना के पास जेफ़ के विमान में लगे इमरजेंसी लोकेशन ट्रांसमीटर से आया था, जेफ़ ने वायु सेना को बताया की वह विमान को नहीं उड़ा रहे है और इतना सुनते ही सभी अधिकारी हरकत में आगये

यह घटना अमेरिका की है जहा पर पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा जिसके ऊपर आरोप है एक प्लान को चुराने का शख्स का नाम है Damian Zukaitis और इसकी उम्र लगभग 40 साल है उसने कुछ दिनों पहले kitfox fixed wing single इंजन प्लेन को लास विगास में चुराया था और फिर उसको चुराने के बाद उस प्लान को १०० मिल तक उड़ाया और कैलिफ़ोर्निया के एक रेगिस्तान में अजीब गरीब ढंग से उस प्लान की लैंडिंग करा दी और फिर वहा से फरार हो गया यह एक प्राइवेट जेट था

और तो और विमान के मालिक ने जब अपने प्लेन की जांच की तो उसने देखा की कॉकपिट के अंदर बियर के डिब्बे और मारिजुआना भी रखा था और इस बात की कंप्लेंट उसने पुलिस को कर दी, वहा की पुलिस का कहना है की इदाहो के रहने वाले ज़ुकाइटिस ने ३० दिसंबर को दुपहर के २ बजे इस प्लान को लास विगास में एक हवाई हड्डी से चुराया था और इसको लगभग 30 मीन तक उडाता रहा और फिर इस जेट को दक्षिणी अमेरिका में मोजावो रेगिस्तान में ले जाके बेयरस्टो के ठीक बहार एक मैदान में अजीबो गरीब तरीके से उतार दिया

latest america news प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया
latest america news प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया

अमेरिका की न्यूज़ :- प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया और कॉकपिट में जो छोड़ा सुनकर रह जाओगे हैरान

प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया:- जब जेफ़ के पास साल आया तो उसने वायु सेना को सूचित किया की वह प्लेन को नहीं उड़ा रहा है और जब विमान का मालिक अपने हेंगर के पास गया तो पाया की उसका विमान गायब है तब सेरिफ़ विभाग ने कहा की उनके एक बेयरस्टो स्टेशन के द्वारा शाम करीब 7 बजे एक कॉल आया जिसमे उन्हें बताया गया की प्लेन डैगेट हवाई अड्डे के पास उतरा है और जब अधिकारी घटनास्थल की जांच करने पहुंचे तो जुकाइटिस विमान को वापिस हवाई अड्डे ले जाने वाले सड़क पर उतारकर खुद पैदल उस जगह को छोड़कर जा चूका है।

अब अधिकारिओ ने उसको हिरासत में ले लिया है और और ज़ुकाइटिस से पूछताछ जारी है की आखिर उसका यह करने के पीछे का मकसद किया है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ की आखिर ज़ुकाइटिस उस प्लेन को लेकर कहा जा रहा है जेफ़ ने बताया की उनके प्लेन की कीमत लगभग 80000 डॉलर है उसने आगे यह भी बताया की प्लान के अंदर उसको बियर के डिब्बे भी मिले है। चोर ने पहले प्लेन को चुराया और फिर 100 मिल तक उड़ाया और बेढ़ंगे तरीके से उसको उतार दिया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *