कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता, 16 साल बाद पता लगा सच 2024

कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता, 16 साल बाद पता लगा सच
कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता, 16 साल बाद पता लगा सच
Rate this post

कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता, 16 साल बाद पता लगा सच

कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता:- दुनिया में मौजूद बहुत सी अजीब घटनाये आये दिन होती ही रहती है उनमे से एक घटना आज में आपको बताने जा रहा हूँ जहा पर एक शख्स को शादी के सोलह साल बाद पता लगा की उसकी चार बेटियों का बाप कोई और है और उसकी पत्नी उसको धोका दे रही है और जैसे ही उसको इस बात की खबर हुई उसने तालक की मांग की और अभी भी इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।

तलाक से जुड़ा यह केस तब हैरान करने वाला जो गया जब पति के द्वारा पत्नी की कुछ बाते बताई गयी और उसने बताया की उसकी शादी के सोलह साल हो चुके है और उसकी चार बेटी है लेकिन बाद में उसको पता चलता है की वह उन चार बेटियों का असल पिता नहीं है और कोई और ही उनका असली पिता है और उसकी पत्नी उसको धोखा दे रही थी और इस मामले के लिए उस शख्स ने हाई कोर्ट में कुछ सबूत भी पेश किये यह मामला चीन के जयांगशी प्रान्त का है और इसमें पिछले साल दिसंबर में ही अदालत में सुनवाई हुई थी।

रिपोर्ट के अनुशार चेन जीशियन नामक एक शख्स अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करने गया जहा पर उसने पत्नी से तलाक लेने की मांग की, पत्नी का नाम यु बताया जा रहा है और साउथ चीन के एक पोस्ट के अनुसार चेन और उनके वकील ने कुछ सबूत पेश किये है जिसमे उनकी पत्नी ने होमटाउन के बहार एक बेटी को जन्म दिया

कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता, 16 साल बाद पता लगा सच
कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता, 16 साल बाद पता लगा सच

कोई और ही था 4 बेटिओ का असली पिता, 16 साल बाद पता लगा सच

अस्पताल की दस्तावेजों के अनुसार कोई वू नाम का शख्स उस समय उस महिला के साथ था और चेन को इसी पर ही संदेह था की उसकी पत्नी का अफेयर इसी शख्स के साथ चल रहा है इस मामले के ऊपर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हुई और लोग चेन को दुनिया का सबसे दुखी आदमी बताते हुए उसको सहानभूति दे रहे है चेन की बाकी बेटियां सन 2008 10 और 18 में हुई थी और इनके पिता वू नाम का शख्स है सन 2022 में दोनों पति पत्निओ में विवाद शुरू हुआ और तब चेन को पता लगा की उसकी पत्नी उसे धोका दे रही है और फरबरी के महीने में चेन अपनी पत्नी का पीछा करने लगा और रात को उसने अपनी पत्नी को एक होटल में किसी और शख्स के साथ देख लिया ,

चेन को शक हुआ की उसकी छोटी बेटी उसकी अपनी बेटी नहीं है और वह उसके जैसे बिलकुल भी नहीं दिखती है फिर डीएनए टेस्ट हुआ तो पाया गया की उनका शक बिलकुल सही था इसके बाद बाकी तीनो बेटियों का भी टेस्ट हुआ तो पता चला की उनमे से भी कोई उनकी अपनी बेटी नहीं है ।

इसके बाद जब चेन ने इस बात की सुचना अपने ससुराल वालो को दी तो उसकी सांस उससे हाथापाई पे उतर आई और इसके हाथापाई के दौरान उसकी सांस निचे गिर गयी और फिर यु अपने माता के साथ चेन के माता पिता से झगड़ा करने आ गयी और इस घटना से चेन के पिता को झटका लगा जो की एक दिल के मरीज थे और उनकी हालत बिगड़ और एक अस्पताल में भर्ती कराया गया

चेन ने बताया की कोई भी पुरुष ऐसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को पब्लिक में बिलकुल भी बताना नहीं चाहेगा और यह सुनकर मुझे बेहद ही दुःख हुआ की मेरी बेटी नहीं है इसके बाद चेन ने अपनी पत्नी से बच्चो के असल पिता के बारे में पूछा लेकिन उसने कोई बात नहीं की चेन ने कहा की उनको अपने बच्चो की बहुद याद आती है और वह चाहता है की बच्चो की गार्डियन शिप मिल जाए और जो पैसा पालन में खर्च किया है वह भी मिले ,

मामले में चेन की पत्नी यु ने kha की बच्चो उनको सालो से पिता बोल रहे है और उनका डीएनए टेस्ट कराना बिलकुल ही गलत कार्य है और मुझे नहीं लगता है की मैंने उन्हें धोका दिया है और क्या खून का रिश्ता ही सबसे जरुरी होता है क्या उन्हें अब अपने पन अहसास नन्ही रहा और जो बच्चे पैदा नहीं कर सकता ऐसा परिवार मानते है की उन बच्चो को गोद लेना और उनका पालन पोषण करना ठीक है दिसंबर में चेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया की वह जल्द ही इस केस को समाप्ति चाहते है और उम्मीद है उन्हें न्याय मिलेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *