BTS स्टार से मिलने के लिए घर से भागी 3 लड़किया, साउथ कोरिया जाना था
जैसा की आप जानते है bts के कितने ही फैन है और आजकल भारत की लड़किया भी इनके लिए काफी लगाव महसूस कर रही है और इनसे मिलने की ख्वाइश में कुछ लड़किया कुछ ऐसे काम कर देती है जिन्हे जानकार आप हैरान हो जाएंगे, 3 लड़किया अपने favourite BTS स्टार से मिलने के लिए घर से 14 हज़ार लेके भाग गयी वह तीनो लड़किया साउथ कोरिया जाना चाहती थी और बिना पासपोर्ट और कम पैसो में उन्होंने पूरा प्लान भी बना लिया था
जैसा की आप जानते है की साउथ कोरिया के संगीत और सिनेमा भारत के अंदर अपनी तेजी से लोकप्रियता बढ़ा रहे है और लड़कीओ के बिच एक्टर्स और BTS band की दिवानगी दिनों दिन बढ़ते हुए देखी जा सकती है और यह दिवानगी कुछ इस तरीके से लड़कीओ के दिमाग में आ चुकी है की वह अपने favourite स्टार्स से मिलने के लिए साउथ कोरिया तक जाने को तैयार है और यह घटना तमिल नाडु से आयी है।
- Gale me Tonsil ka Gharelu Upay || टॉन्सिल्स का घरेलू उपचार [2024]
- Black Friday Sale Kya Hai 2023:- आखिर क्या है Black Friday का इतिहास?
तमिल नाडु ,के एक शहर में रहने वाली ये तीनो लड़किया BTS स्टार्स की बहुत बड़ी फैन है और अपने स्टार से मिलने की ख्वाइश में इन्होने 14 हज़ार रूपये लिए और घर से भाग गयी और यह तीनो लड़की साउथ कोरिया जाना चाहती थी और बिना वीसा और कम पैसे में कैसे साउथ कोरिया पहुंचना है इसकी प्रॉपर प्लान बना रखा था लेकिन वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पायी
BTS स्टार से मिलने के लिए घर से भागी 3 लड़किया, साउथ कोरिया जाना था 2024 latest news
इन तीनो लड़कीओ की उम्र तक़रीबन 13 साल है और यह करूर जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है तीनो ही लड़किया आठवीं कक्षा में है और इनको BTS band काफी पसंद है इन तीनो लड़कीओ ने फ़ोन पे सर्च किया की साउथ कोरिया कैसे पहुंचे और वहा तक पहुंचने का सबसे अच्छा रास्ता कौन सा है और कम पैसे में कैसे पंहुचा जाए एक चाइल्ड वेलफेयर कम्युनिटी ने बताया की तीनो लड़कीओ ने कोरिया जाने के लिए जहाज का इस्तेमाल करने की सोची और जहाज लेने के लिए उन्हें तमिल नाडु के थुथुकुड़ी और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम बंदरगाहों का चुनाव किया और फिर वह तीनो विशाखापट्नम के लिए निकल गए
4 जनवरी को तीनो ने अपना अपना घर छोड़ दिया और करूर के पास मौजद स्थित इरोड से चेन्नई पहुंच गयी उस समय इनके पास 14 हज़ार रूपए थे और जब काफी समय तक लड़किया घर वापस नहीं पहुंची तो उनके पेरेंट्स ने पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया और तीनो की तलाश शुरू हो गयी।
जैसे ही वह तीनो लड़किया चेन्नई पहुंची तो होटल में रुकने के लिए एक कमरा बुक किया लेकिन अगले दिन इन्होने महसूस किया की इनको घर जाना चाहिए और चेन्नई से ट्रैन पकड़ी जो की रस्ते में काटपाडी रेलवे स्टेशन पर रुकी आधी रात में लड़किया जब खाना खाने के लिए ट्रैन से उतरी तो उनसे वह ट्रैन छूट गयी फिर वेल्लोर जिले के चाइल्ड walfare कमिटी के प्रमुख पी वेदनायगम ने बताया की कैसे poiice को चाइल्ड लाइन अधिकारिओ ने इन बच्चो के बारे में सूचना दी और वेल्लोर जिले में सरकार के आश्रय स्थल में इनको भेजा गया फिर इनके पैरेंटस को बुलाया गया और सभी बच्चे और पेरेंट्स की कॉउंसलिंग हुई
इसके बाद अधिकारिओ को पता लगा की तीनो BTS की बहुत बड़ी फैन है और इन्होने बैंड्स के स्टार जैसे कपडे और जूते भी ख़रीदे पुलिस का कहना है की फ़ोन के कारन कैसे दिनों दिन BTS के प्रति इन तीनो की दिवानगी बढ़ती गयी और इस विषय पर अधिकारिओ ने चिंता जाहिर करते हुए बच्चो से कहा अपने सपने पुरे करने में ध्यान दो और पेरेंट्स से भी कहा की अपने बच्चो पर निगरानी रखे कॉउन्सिलिंग के बाद बच्चो को परिवार को सौप दिया गया और शनिवार को सब अपने घर वापस लौट गए।