Researchers discover thousands of nanoplastic bits in bottles of drinking water

Researchers discover thousands of nanoplastic bits in bottles of drinking water
Researchers discover thousands of nanoplastic bits in bottles of drinking water
Rate this post

Latest News :-Researchers discover thousands of nanoplastic bits in drinking plastic bottles. 

अक्सर वैज्ञानिक शोध को करते रहते है और उसी शोध के अनुशार आज एक अध्यन में पाया गया की पानी की सामान्य एक लीटर बोतल में औसतन लगभग २ लाख ४० हजार टुकड़े होते है और तो और शोधकर्ताओ ने यह भी बताया की इनमे से कई टुकड़े ऐतिहासिक रूप से अज्ञात है और कहा की इससे प्लास्टिक से सम्बंधित प्रदुषण और उससे होने वाले स्वास्थय सम्बंधित चिंताओं को नाटकीय तौर से कम किया जा सकता है।

जब जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ़नेशनल अकडेमी ऑफ़ साइंस ने सोमवार को प्रकशित सहकर्मी समीक्षा की जांच की तो पाय की बोतल बंद पानी के अंदर नैनोप्लास्टिक की उपस्थिति होती है और इसकी लम्बाई लगभग एक माइक्रो से भी कम है या फिर आप एक मानव बाल से तुलना करे तो उसका एक-सत्तरवा हिस्सा जिससे यह निष्कर्ष निकला है की बोतल बंद पानी के अंदर पहले के 100 गुना अधिक प्लास्टिक हो सकते है पहले के अध्यन में मइक्रोप्लास्टिक 1 से 5000 माइक्रोमीटर के बीच पाए गए थे।

नैनोप्लास्टिक के पाए जाने से मानव के शरीर में होने वाले नुकसान की संभावना बढ़ चुकी है और नैनोप्लास्टिक मइक्रोप्लास्टिक से ज्यादा खतरनाक माने गए है यह मानव कोशिकाओं में प्रवेश कर रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकता है और अंगो को प्रभावित कर सकता है , नैनो प्लास्टिक नाल के द्वारा अजन्मे शिशु के अंदर जा सकता है और उसको नुकसान पंहुचा सकता है ऐसे में बोतलबंद पानी पर वैज्ञानिको का संदेह था की इसके अंदर नैनोप्लास्टिक हो सकते है किन्तु तकनिकी आभाव के कारण इसकी जांच कर पाना मुश्किल है।

latest news Researchers discover thousands of nanoplastic bits in bottles of drinking water
latest news Researchers discover thousands of nanoplastic bits in bottles of drinking water

और इस चीज का अध्यन करने के लिए एक नयी माइक्रोस्कोपिक तकनीक का अविष्कार किया जो की एक डाटा संचालित अल्गोरिथम से कार्य करती है और अमेरिका के तीन लोकप्रिय ब्रांडो से पानी की बोतल खरीद का उसका परिक्षण किया गया जहा पर उन्हें यह पता चला की एक लीटर पानी के अंदर 110000 से 370000 छोटे कण मौजूद है जो की 90 प्रतिशत नैनोप्लास्टिक है।

Researchers discover thousands of nanoplastic bits in water bolers and got tensed

इस अध्यन के मुख्य लेखक और कोलंबिया विश्विद्यालय के स्नातक छात्र जिनका नाम नाइस्किन कियान ने कहा की यह ज्ञान समाज के अंदर बढ़ने वाले नैनोप्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए काफी सक्षम है इस विश्लेषण के बाद आपको एक शक्तिशाली उपकरण प्रदान करता है जिससे प्लास्टिक प्रदूषण को कम किया जा सके।

पूरी दुनिया के अंदर ४५० मिलियन टन से भी ज्यादा प्लास्टिक का उत्पादन हो रहा है और ज्यादा तर प्लास्टिक को लैंडफिल में समाप्त किया जाता है जिससे प्रकृति का अधिकांश भाग नष्ट हो रहा है और यह समय के साथ साथ छोटे टुकड़ो में नष्ट हो जाता है , जब भी कोई प्लास्टिक उत्पाद किया जाता है तो उसके छोटे छोटे टुकड़े निकलते है जिनमे से कही सिन्थेटिक कपड़े भी शामिल है।

प्लास्टिक प्रदूषण पृथ्वी के हर जगह मौजूद है और इसीलिए बोतल बंद पानी ने वैज्ञानिको के लिए विशेष रूचि दी है क्यूंकि इसके अंदर पाया जाना वाला नैनोप्लास्टिक कण मानव शरीर में प्रवेश करने की क्षमता रखता है और बोतल बंद पानी के अंदर मइक्रोप्लास्टिक की सम्भावना नल के पानी से कई अधिक है इस चीज की चेतावनी को जारी करते हुए कहा गया की बोतल के ढक्क्न को खोलने और बंद करने के कारण तरल के अंदर प्लास्टिक के छोटे टुकड़े जा सकते है।

अभी के अध्यन के बाद वैज्ञानिको का कहना है की उनका यह शोध अभी नहीं रुकेगा और बोतलबंद पानी के ऊपर शोध जारी रहेगा और तो और पश्चिमी अंटार्टिका में एकत्रित पानी और बर्फ के अंदर भी नैनोप्लास्टिक की खोज को योजना बनाई गयी है एक और अध्यन में यह कहा गया है की चीजे जितनी छोटी होगी वह उतना ही हमारे शरीर के अंदर आसानी से जा सकती है और जितना इसका अध्यन होगा उतना ही हमें इसके बारे में पता लगेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *