Propose Day Special, पार्टनर को प्रॉमिस करने का डे
Propose Day Special: जैसा की आप जानते है वैलेंटाइन वीक चल रहा है और ऐसे में आप अपने पार्टनर को खुश करने की पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन आप अनजाने में ही सही भूलकर भी न करे ये गलतिया इससे हो सकती है आपको परेशानी , आज का दिन वैसे भी अपने पार्टनर को प्रॉमिस करने का डे है और आज 8 feb है जो की वैलेंटाइन वीक का दूसरा वीक है।
- Rose Day Celebration 2024: Why we Celebrate? Types of Rose Colour
- Why We Celebrate Rose Day: When its Comes and History [2024]
और आज के दिन आप अपने पार्टनर को प्रॉमिस करते है की आप उनका अच्छे से ख्याल रखेंगे और उन्हें छोड़कर नहीं जाएंगे, आज के दिन आप अपने पार्टनर को खुश रखने का वचन देते है , हर सार यह दिन रोज डे के बाद मनाया जाता है और प्रेमी अपनी प्रेमिका के सामने अपने प्यार का इजहार करता है लेकिन प्यार का इजहार करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है नहीं तो आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के वजाये उनका दिल तोड़ देंगे और वह आपसे नाराज हो जाएंगी।
Propose Day Special, Keep This Thing in Your Mind
सबसे पहली चीज जल्दबाजी बिलकुल भी न करे
अक्सर देखा जाता है की अपने प्यार का इजहार करने में काफी जल्दबाज़ी दिखाते है जिससे अक्सर आपके काम बिगड़ जाते है तो प्यार का इजहार करते समय कभी भी जल्दबाज़ी न करे , सबसे पहले आप अपने पार्टनर की फीलिंग को अच्छे से समझे उसके बाद जब आपको लगे की वह पूरी तरह से तैयार है तो आप अपने दिल की बात को रख सकते है ऐसे में वह भी बिलकुल नहीं घबराएंगे।
गलत समय और जगह का चुनाव करना
अक्सर हम अपनी बात का इजहार करने की जल्दी में गलत जगह का चुनाव कर लेते है,जब भी आप अपने प्यार का इजहार करते है तो सही जगह और समय का चुनाव बेहद ही मायने रखता है कभी कभी गलत जगह पर अपने प्यार का इजहार करने से रिश्ते शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाते है और ऐसे में आपका रिश्ता बनने की जगह बिगड़ जाता है तो सोच समझ कर ही अपने बातो को रखे और जगह को देखकर ही अपने प्यार का इजहार करे।
गलत शब्दों का प्रयोग न करे
कभी कभी आप बातो ही बातो में कुछ ऐसे चीजे बोल जाते है जो बन्दुक की गोली की तरह काम करती है और उसको आप चाह कर भी वापिस नहीं ले सकते है तो जब भी कुछ कहे सोच समझ कर ही कहे, क्यूंकि भले ही आपने जितना मर्जी अच्छा करा हो एक गलती आपके सारे काम बिगाड़ देगी और फिर प्यार बढ़ने की जगह रिश्ते में खटपट बढ़नी शुरू हो जाएगी।
पार्टनर का हमेशा साथ दे।
पार्टनर को हमेशा यह एहसास दिलाते रहे ही वह आपके लिए बहुत मायने रखती है और हमेशा अपने पार्टनर की कदर करे , आप कभी भी उनसे झूठे वादे न करे और हमेशा हर मुसीबत में उनका साथ दे, आप अपने पार्टनर का हमेशा ख्याल रखे और हर सुख दुःख में उनका साथ दे, इससे आपको पार्टनर को भी आपको समझने का वक़्त मिलेगा और आप उनसे प्यार कर पाएंगे।
तो आशा की आपको प्रॉमिस डे और प्रोपोज़ डे का अर्थ समझ आया होगा, अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखने की कोशिश, और उनका हर कठिनाईओ में साथ दे, इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे कभी भी उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न करे।
Conclusion:-
The website surely does not guarantee the 100% accuracy of the figures. The above information is sourced from Google’s various websites and news media reports.
Copyright Disclaimer: Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, teaching, scholarship, comment, news reporting, education, and research.
If you like the Propose Day Special, then comment down and share your opinion with us. You can also make a #thedeorianews on Instagram, Youtube, Twitter, Pinterest, LinkedIn, and more, and my team will mention you in Story. My last word is thanks for visiting my sites (bye-bye).