Rinku Singh rescues UP after top-order failure, Dhruv prop up UP against Kerala Ranji Tropy match UP vs Keral,2024

Rinku Singh rescues UP after top-order failure
Rinku Singh rescues UP after top-order failure
Rate this post

Rinku Singh rescues UP after top-order failure, Dhruv props up UP against Kerala


रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने बचाया यूपी को मैच हारने से और इन दोनों ने मिल के बनाए 100 से भी ज्यादा रन और अपनी टीम को शानदार मैच जितवाया , यह मैच करेला और यूपी के बिच खेला जा रहा थे और इस मैच के दौरान यूपी के शीर्ष क्रम के बालेबाज रहे बिलकुल नाकाम और तो और आईपीएल ऑक्शन के हीरो समीर रिजवी भी रहे बिलकुल असफल ऐसे में रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल की आतिशी पारी ने यूपी को फिरसे मैच में लेके आये और दोनों ने मिलकर १०० से भी ज्यादा रन बनाए।

भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और आईपीएल के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शुक्रवार को खेले गए एसडी कॉलेज के मैदान में केरल के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी के मैच में शानदार बैटिंग के द्वारा बचाया यूपी को हारने से और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रहे बिलकुल असफल

यूपी के कप्तान आर्यन जयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया और बदल भरे आसमान के निचे उन्होंने केरल की घातक तेज गेंदबाजी का सामना करा जहा पर उनके सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह को केरल के तेज गेंदबाज एमडी निधीश ने मात्र दस रन पर ही समेट दिया और आर्यन ने भी शुरुवाती मौके में मात्रा आठ रन पर एक बॉल हवा में डाल दी किस्मत से रोहन करुणमूल ने उनका कैच छोड़ दिया लेकिन उनकी यह किस्मत ज्यादा देर तक उनका साथ न निभा सकी और वह 28 रन पर वैसाख चंद्रन की गेंद पर विकेट कीपर विष्णु विनोद को अपना कैच थमा बैठे।

तब तक यूपी ने अपने कप्तान और प्रियं गर्ग के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़ दिए थे और आर्यन की विकेट गिरने के बाद दूसरे शत्र में देखते ही देखते 124 पर पांच विकेट हो गए अब उत्तर प्रदेश को जल्दी से निपटा के भेजने का सपना केरल का रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल की 120 रन की पारी ने बिलकुल चूर चूर कर दिया और दोनों ने सूझबूझ दिखते हुए एक मुश्किल विकेट पर एहम पारी खेलते हुए दोनों ने यूपी को एक सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचाया।

IPL auction hero Sameer Rizvi fails vs Kerala
IPL auction hero Sameer Rizvi fails vs Kerala

उन्दोनो ने ही निडरता और साहस दिखाते हुए केरल के घातक गेंदबाजों का सामना करा और दोनों ने मिलकर 120 रन की पारी खेली जहा पर रिंकू सिंह ने नाबाद 71 रन बनाए और ध्रुव जुरेल ने उनका बखूबी साथ देते हुए धैर्य के साथ नाबाद 54 रन बनाए और इनदोनो की लाजबाब पारी के बदौलत यूपी का स्कोर 244 पर पांच हो गया और ख़राब रौशनी के कारण खेल को रोक दिया गया इन दोनों ने मिलकर केरल की गेंदबाजी को बिलकुल विफल कर दिया।

Rinku Singh rescues UP after top-order failure, IPL auction hero Sameer Rizvi fails vs Kerala

हालांकि इस मैच की सुर्खियों में समीर रिजवी भी थे जो की आईपीएल ऑक्शन 2024 के अंदर नीलामी के दौरान काफी सुर्खिया बटोरी थी और सबकी नजर उनपे थी कियुँकि चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को भारी रकम देके ख़रीदा था जो की आठ करोड़ से भी ज्यादा थी और यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले uncaped खिलाडी भी बन गए थे खेर केरल के खिलाफ हुए मैच में वह ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए और बेहद ही जल्दी आउट हो गए

समीर रिजवी को राइट हैंडेड सुरेश रैना के नाम से भी जाना जाता है जो की पहले ही टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले भारीतय खिलाडी है और इससे उन्होंने काफी लोगो का ध्यान खींचा रिजवी थोड़े टाइम के लिए ही बैटिंग पर थे किन्तु उनकी पारी काफी मनोरंजक थी और वह श्रेयस गोपाल की गेंद पे एक शार्ट मारते हुए केरल के कप्तान संजू सेमसन को अपना कैच थमा बैठे उन्होंने 18 गेंदों में 28 रन बनाए थे जिसमे दो छक्के और दो चौके शामिल थे

लेकिन रिजवी अपनी शरुवात का फायदा नहीं उठा सके और जल्दी आउट हो गए किन्तु यूपी को बचाने के लिए अभी रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को आना बाकी था और उन्दोनो ने अपनी पारी को स्थिरता दी और अच्छे ढंग से खेल कर अपनी पारी को लम्बा बनाया और दोनों ने मिलकर यूपी को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।

Conclusion:-


The website surely does not guarantee the 100% accuracy of the figures. The above information is sourced from Google and various websites/ news media reports.

Copyright Disclaimer: Under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, teaching, scholarship, comment, news reporting, education, and research.

If you like this Rinku Singh rescues UP after  top-order failure post then comment down and share your opinion with us. You can also make #thedeorianews on Instagram, Youtube, Twitter, Pinterest, Linkedin, and more and my team mentions you in Story. My last word is thanks for visiting my sites (Bye Bye).

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *